दिल्ली (delhi) में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश (heavy rain) का दौर जारी है. मानसून की 15 फीसदी बारिश 12 घंटे में हुई, इससे साथ ही जुलाई के महीने में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का 41 वर्ष का रिकॉर्ड भी टूट गया. इसको देखते हुए सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें ग्राउंड लेवल पर काम करने के लिए कहा है. इसके अलावा मंत्रियों और दिल्ली के मेयर को को दिल्ली के हालात का जायजा लेने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह से जारी बारिश ने दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वर्ष 1982 के बाद यह 24 घंटे की सबसे ज्यादा बरसात है. इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी.
दिल्ली में दो दिन की बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी हवा और पश्चिमी विक्षोभ का मिलाजुला असर दिल्ली में मूसलधार वर्षा की वजह है.