राजधानी दिल्ली (Delhı) से एक 5 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. यहां भलस्वा डेयरी इलाके में एक मासूम के साथ रेप की खबर है. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
'घर के सामने से उठा ले गए, अपराधी तुरंत हों अरेस्ट'
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "5 साल की बच्ची का दिल्ली में रेप किया गया है. उसको भलस्वा डेयरी में घर के सामने से उठा के ले गए और बच्ची झील के पास पायी गई. अभी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई है. मेरी टीम उसके साथ है. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है जिससे अपराधी तुरंत अरेस्ट हों"