दिल्ली(Delhi) में बुधवार को कोरोना (Corona) के केस एक बार फिर से 1000 से नीचे आ गए. दो दिन बाद दिल्ली में 1000 से कम केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 970 नए मामले आए. इस दौरान एक शख्स की मौत हुई. बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1118 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान कोराना की संक्रमण दर (Positive Rate) 4.3 फीसदी थी.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कुल 5202 एक्टिव केस (Active Case) हैं. बुधवार को संक्रमण दर घटकर 3.4 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 29037 कोरोना टेस्ट (Corona Test) हुए. दिल्ली में कम होती मरीजों की संख्या के साथ-साथ कन्टेनमेट जोन की संख्या भी घटकर 1882 रह गई है.
आपको बता दें कि दिल्ली में अभी तक कुल 18,94,141 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 18,65,755 मरीज ठीक हो गए. वहीं 26184 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.38 फीसदी है.