गुरुवार को फरवरी के बाद दिल्ली (Delhi) में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) ने 2,726 लोगों पर अटैक किया, जो 6 महीने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसी के साथ कोरोना ने 6 लोगों की जिंदगी लील ली है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 फरवरी के बाद आज इतने केस मिले हैं. दिल्ली के लिए ये आंकड़े इसलिए डराने वाले हैं क्योंकि राजधानी में पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) 14.38% हो गई है.
ये भी पढ़ें-Kanpur News: ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे सिपाहियों ने TT को जमकर पीटा, देखें वायरल वीडियो
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना विस्फोट
दिल्ली में एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 8840 हो गई है. दिल्ली में इस समय आए ओमिक्रॉन (Omicron) के स्ट्रेन इस साल जनवरी में आए बेस स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के बीच राजधानी में एक बार फिर मास्क (Mask) नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का रूल दोबारा लागू हो गया है. केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि प्राइवेट कार में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों पर जुर्माना लागू नहीं होगा.
9 दिन से 2000 से ज्यादा केस
बता दें कि दिल्ली में बीते बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-CONDOM ADVT: दिल्ली Metro में सिर्फ लेडीज सीट के ऊपर ही लगे विज्ञापन, DMRC पर भड़के लोग