राजधानी दिल्ली में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या का (Delhi Road Rage Incident) मामला सामने आया है. पूरा मामला नांगलोई थाने (Nangloi Police Station) के सामने का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) के पास आरटीवी और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई. इसके बाद कहासुनी हुई और बाइक सवार विशाल को लोगों ने जमकर पीट दिया. इसके बाद विशाल भागकर नांगलोई थाने गया. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित युवक की मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें : Nikki murder case: लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, उसी दिन की शादी- जानिये इनसाइड स्टोरी
थाने से मदद नहीं मिलने के बाद उसने पूरी बात अपने भाई साहिल को फोन कर बताई. इसके बाद साहिल जब बाइक लेने गया, तभी घात लगाए आरटीवी वालों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गई.