Delhi Robbery Case: राजधानी दिल्ली में अगर आप भी मॉर्निंग वॉक करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. दरअसल, दिल्ली के विवेक विहार (Vivake Vihar) इलाके ये घटना आपके लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है. यहां स्नैचिंग जैसी एक गंभीर घटना का वीडियो सामने आया है. मामला 3 अप्रैल सुबह के वक्त का है, जब 2 साथी विवेक विहार इलाके के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार स्नैचर्स ने उन्होंने टारगेट किया. उनके आगे अपनी बाइक लगाई और बंदूक की नोक पर उनसे ज्वैलरी लूट कर बड़े आसानी से फरार हो गए.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये स्नैचर्स कितनी आसानी से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली के इस पॉश इलाके में लुटेरों ने बंदूक की नोक पर इनसे सोने का ब्रेसलेट और कैश की लूट की है.