भारत (India) सहित पूरी दुनिया में कोरोना (Coronavirus) के दो नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. इन नए सब-वैरिएंट्स के नाम BA.5.1.7 और BF.7 है. इन्हें काफी खतरनाक माना जा रहा है. अब त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी में मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. डीडीएमए ने इसे 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली स्वास्थ्य और परिवार कल्याण ने बताया कि ये जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना भी खत्म कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Beard: कार्ल मार्क्स बने राहुल गांधी! जानें क्या है वायरल हो रही फोटो की हकीकत
अप्रैल में दोबारा लगाया था जुर्माना
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस साल अप्रैल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर दोबारा से 500 रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला लिया था. लेकिन पिछले महीने हुई मीटिंग में डीडीएमए ने फैसला किया कि 30 सितंबर के बाद मास्क पहनने की कोई अनिवार्यता नहीं होगी. राज्य में कोरोना के मामलों में भारी कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें : BHU: एग्जाम में पूछे गए बीफ से जुड़े तीन सवाल, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने आम लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.उन्होंने आगे कहा कि अभी कोरोना के नए वेरिएंट के आने की उम्मीद है .मैं लोगों को सुझाव दूंगा कि यदि वे घर से बाहर निकल रहे हैं या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं तो उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए और बुजुर्गों को बाहर जाने से रोकना चाहिए क्योंकि इनमें संक्रमण अधिक तेजी से फैलने की संभावना है.