राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स गुरुवार सुबह भी 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज हुआ. दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा है और ये आंकड़े डराने वाले हैं.
आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 AQI रिकॉर्ड किया गया है. AQI के साथ ही PM 2.5 और कार्बन मोनोऑक्साइड में दर्ज हुई वृद्धि भी चिंता का सबब बनी है.
प्रदूषण की मार के बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने सैटेलाइट तस्वीरों में दिल्ली में फैले जहरीली धुएं के गुबार की तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई नजर आ रही है.
हर गुजरते दिन के साथ खतरनाक होती प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन रूल को लागू करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार जल्द ही आर्टिफिशियल रेन भी कराएगी.
Jammu-Kashmir: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर