दिल्ली-एनसीआर में हर गुजरते दिन के साथ प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को मास्क पहनना पड़ रहा है. CPCB ने वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर का AQI बेहद खराब स्तर में पहुंचने की आशंका जताई है.
बताया गया कि प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंचने पर लोगों को सांस लेने में परेशानी, थकावट और अन्य परेशानियां हो सकती हैं. स्थिति की भयावहता को देखते हुए एजेंसियों ने लोगों को आउटडोर एक्टिविटी कम करने के साथ मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
शुक्रवार को दिल्ली में धुंध छाए रहने का अनुमान है जताया गया है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के आंकड़े को पार कर गया है. नेहरू नगर में AQI 305 और आनंद विहार में 312 दर्ज किया गया. दिल्ली में 28 जगहों पर वायु गुणवत्ता का स्तर खराब दर्ज किया गया. अगले छह दिनों तक राजधानी में प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब के बीच बने रहने की आशंका है.