राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा (communal violence) की आंच राजधानी दिल्ली (Delhi) तक आ पहुंची. राजस्थान, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली भी हिंसा की चपेट में आ गई है. हिंदू नव वर्ष के बाद से अब तक देश में सांप्रदायिक हिंसा और दो समुदायों में टकराव की खबरें लगातार सामने आ रही है.
16 अप्रैल
जहांगीरपुरी, दिल्ली
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में (Violence in Delhi's Jahangirpuri ) हनुमान जयंती की शोभायात्रा ( Hanuman Jayanti Shobha Yatra ) के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़की. पुलिस चौकी पर हुए पथराव और तोड़फोड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल घायल हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहांगीरपुरी में RAF की 2 कंपनियां तैनात की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
2 अप्रैल
करौली, राजस्थान
सांप्रदायिक हिंसा का पहला मामला राजस्थान के करौली में हुआ था. हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद उपद्रवियों ने दर्जनों दुकानों, मकानों और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया था. बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में पहले धारा 144, कर्फ्यू और फिर इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी.
खरगोन, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में भी रामनवमी पर खूब बवाल हुआ. शहर में आगजनी हुई, जिसमें चार घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. खरगोन में उपद्रव उस समय शुरू हुआ जब रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था.
लोहरदगा, झारखंड
झारखंड के लोहरदगा और बोकारो (Lohardaga-Bokaro) में रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था. दरअसल रामनवमी का मेले लगा हुआ था, जिसमें शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.
हिम्मतनगर और खंभात, गुजरात
गुजरात के दो शहरों हिम्मतनगर और खंभात (Himmatnagar and Khambhat) में भी 11 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा की घटना हो गई. रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक दागे. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया था.