Delhi Sewer Accident: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को सीवर में गिरे MTNL के तीन कर्मचारियों (mtnl employees) को लाख कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं (Four dead) जा सका. इन्हें बचाने सीवर (Sewer accident) में उतरे एक रिक्शा चालक भी अंदर ही फंस गया और दम तोड़ दिया. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के बाद देर रात NDRF की टीम ने चारों के शव (Dead bodies) बाहर निकाले.
बताया जा रहा है कि MTNL के के तीन कर्मचारी केबल की मरम्मत के लिए संजय ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे थे, जिनमें से 2 मरम्मत के लिए सीवर में उतरे और बेहोश होने लगे. ये देख तीसरे कर्मचारी ने शोर मचाया और उन्हें बचाने के लिए खुद भी सीवर में उतरा. शोर सुनकर एक रिक्शा चालक भी वहां पहुंचा और सीवर में उतर गया। उसके बाद चारों बाहर नहीं निकले.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाकर 54 बच्चे पड़े बीमार
पुलिस के मुताबिक, समयपुर बादली थाने को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की. फिर घटनास्थल पर दमकल विभाग और NDRF की टीम भी पहुंच गई और घंटों तक सीवर से चारों को निकालने की हर कोशिश हुई, जो कामयाब नहीं हो सकी.