Delhi: लगता है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) दिल्ली के केजरीवाल मॉडल (Kejriwal model) के कायल हो गए हैं. शायद यही कारण है कि वो राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक (Government school and Mohalla clinic) देखने पहुंचे. शुक्रवार को स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ स्कूल में बनी लैब, हैपिनेस क्लास व स्विमिंग पूल भी देखा. वो दिल्ली के शिक्षा मॉडल से काफी प्रभावित दिखाई दिए. सीएम स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में भी आधुनिक स्कूलों और अस्पताल पर तेजी से काम हो रहा है. मुझे भरोसा है कि इसके उद्घाटन समारोह में सीएम केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम स्टालिन हमारे मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों को देखने के लिए आए हैं. ये हमारे लिए सम्मान की बात है. सभी राज्यों को एक साथ काम करने और एक दूसरे से सीखने की जरूरत है तभी देश तरक्की करेगा.
बता दें दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक और यहां के सरकारी स्कूलों में हो रहे बदलाव काफी चर्चे में था. देश के साथ-साथ दुनियाभर में इस काम के लिए आम आदमी पार्टी की चर्चा हुई थी.