Delhi: राजस्थान के अलवर में प्राचीन मंदिर (temple) पर बुलडोजर (bulldozer) की कार्रवाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, लेकिन इसी बीच राजधानी दिल्ली के एक मंदिर पर कार्रवाई करने के लिए नोटिस (notice) जारी हुआ है. आम आदमी पार्टी (Atishi, AAP) की नेता आतिशी ने शनिवार को केंद्र (Central government) द्वारा जारी एक नोटिस शेयर किया, जिसमें दिल्ली के श्रीनिवासपुरी (Shrinivaspuri) इलाके में एक मंदिर को गिराने का आदेश दिया गया था. उनका आरोप है कि BJP की केंद्र सरकार ने यह आदेश दिया है.
नोटिस के मुताबिक मंदिर को बिना किसी अनुमति के सरकारी जमीन पर बनाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सात दिनों के अंदर जमीन खाली करनी होगी नहीं तो यह ढांचा गिरा दिया जाएगा. शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दक्षिण दिल्ली के श्रीनिवासपुरी के एक मंदिर को हटाने संबंधी नोटिस भेजे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. AAP नेता आतिशी ने कहा कि यह पूरी तरह अन्याय है, मंदिर आस्था का प्रतीक है और नोटिस देकर गिराना अनुचित है.
यह भी पढ़ें: Rajsthan Temple: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस पर भड़की BJP...असल कहानी क्या है?
दरअसल दक्षिण दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पुनर्विकास किया जा रहा है. मंदिर के साथ-साथ इस इलाके में कई घरों को भी नोटिस दिया गया है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से धर्म को लेकर सियासत छिड़ी है, वो सुर्खियों में हैं और तमाम पार्टियां अपनी अपनी सहूलीयत के हिसाब से इसमें कूद पड़ी हैं.