Death Threat to CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम (CM Delhi) और आप नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जान से मारने की धमकी मिली है. सीएम को यह धमकी एक शख्श ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कॉल कर दी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. दरअसल, पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक तौर पर पीड़ित है.
देर रात दिल्ली पुलिस के पास आया कॉल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स मुंडका का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया गया है. इस व्यक्ति ने देर रात पुलिस को कॉल कर केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी का दिमागी इलाज चल रहा है.