नए साल के जश्न (New year celebration) की शाम दिल्ली NCR में भयंकर जाम (Traffic Jam) देखने को मिला. गाड़ियां घंटों जाम में फंसकर रेंग-रेंग कर चलती रहीं. रविवार की छुट्टी और नए साल के जश्न के बीच सड़कों पर लोगों का जमावड़ा बना रहा.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग अपनी-अपनी डेस्टिनेशन पर जल्दी पहुंचने के लिए निकले लेकिन जाम में ही फंसे रहे. इस तरह लोगों के जश्न में जाम ने खलल जरूर डाला.
यहां भी क्लिक करें: New Year Celebration: नए साल के जश्न में दबंगों ने डाला खलल, महिलाओं संग जबरदस्ती सेल्फी लेने पर बवाल