केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गुरुग्राम में हुई हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों को अलर्ट कर दिया है. इस बाबत बीते 18 घंटों में तीन इनपुट दिल्ली और यूपी को भेजे गए हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. दिल्ली से सटे बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पुलिस को सुझाव मिला है जिसके तहत धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई. यूपी के जिन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया उसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं. प्रशासन भी हर तरह की सख्ती बरत रहा है.
Nuh Violence: गुरुग्राम के बादशाहपुर में RAF ने किया फ्लैग मार्च