दिल्ली-वाराणसी (Delhi-Varanasi) के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project)पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस रूट को लेकर तैयार की गई फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) को खारिज कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि इस रूट पर कई ऐसे कर्व हैं, जिनपर 350 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाना संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें: EPFO Fraud: मुंबई EPFO में हो सकता है 1000 करोड़ का गड़बड़झाला, मामले की जांच जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के सचिव आरएन सिंह ने पिछले हफ्ते बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा को लेकर एक मीटिंग रखी थी. खबर है कि इस मीटिंग में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National High Speed Rail Corporation Limited) की ओर से पेश फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया. रिपोर्ट में दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को नेशनल हाइवे 2 के साथ-साथ बनाने का सुझाव दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि इससे न सिर्फ कम कीमत पर जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) किया जा सकेगा, बल्कि निर्माण की लागत भी कम रखने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जूते उठाने पर ट्रोल हुए तेलंगाना BJP अध्यक्ष, विपक्ष ने बताया गुलाम
लेकिन मीटिंग में इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि दिल्ली-वाराणसी एनएच-2 पर कई जगह घुमावदार रास्ते हैं. ऐसे में इतने घुमावदार रास्ते बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. कहा गया कि 350 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का रूट बिलकुल सीधा होना चाहिए.