Delhi hit-and-run case: दिल्ली से हिट एंड रन का एक खौफनाक वीडियो (horrible video) सामने आया है. राजधानी दिल्ली का यह वीडियो बेहद डरावना और खौफ पैदा करने वाला है. वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी (Scorpio car) एक बाइकर (biker) को टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है, जिससे बाइक सवार घसीटते हुए डिवाइडर से टकरा जाता है. वीडियो में कार का ड्राइवर पहले बाइक सवार से गाली-गलौज करता दिखा. बाद में उसने तेज रफ्तार से आकर टक्कर मार दी.
यह खौफनाक वीडियो दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास का है. पीड़ित बाइकर श्रेयांश (Biker Sheryash) ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथियों के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम (Gurugram) गए थे और जब वो वापस लौट रहे थे तो अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjangarh Metro station) के पास पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी वाला हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और मेरे एक साथी के साथ बहस, गाली गलौज और धमकी देने लगा.
यह भी पढ़ें: Viral: क्या यही प्यार है ? Girlfriend पर मुसीबत आते ही भाग निकला Boyfriend
न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में बाइकर श्रेयांश ने बताया कि मेरे साथियों ने स्कार्पियो गाड़ी वाले से आराम से गाड़ी चलाने के लिए कहा और मेरे साथी थोड़े स्लो हो गए और मैं आगे निकल गया, जिसके बाद स्कार्पियो गाड़ी वाला पीछे से आया और मेरे आगे निकलते हुए मुझे पीछे से हिट करते हुए फरार हो गया.