Delhi violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुई हिंसा को फिलहाल कंट्रोल में कर लिया गया है. हालांकि इलाके में हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल है. हिंसा को लेकर पूरी दिल्ली में अलर्ट (Alert) जारी किया है, संवेदनशील (sensitive place) स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है. जहांगीरपुरी में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने इलाके के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. खबर है कि हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (special cell) और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. साजिश के एंगल से जांच की जाएगी. हिंसा की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गईं हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि दिल्ली में जो घटना हुई है उसके बाद संवेदनशीलता को देखते हुए लोगों के मन में सुरक्षा का माहौल पैदा करने के लिए सभी को भ्रमणशील किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट, सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश
बता दें शनिवार को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की घटना के बाद झड़प हो गई थी. इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए थे. वहीं, बदमाशों ने कई वाहनों को भी निशाना बनाया था.