Violence in Delhi: जहागीरपुरी के बाद अब दिल्ली के वेलकम (Welcome) में दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात हुई पत्थरबाजी (stone pelting) की वजह से भारी तनाव पैदा हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने 37 लोगों को हिरासत (detained) में लिया है. और कईयों की तलाशी जारी है. वहीं अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया है. दंगा की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और कंट्रोल में है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP संजय कुमार सैन ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे के करीब हमें सूचना मिली कि फोटो चौक वेलकम में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस फोर्स को रवाना किया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि बच्चों के बीच पार्क में खेलते समय झगड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा में अब तक 141 गिरफ्तार, 6 मई तक बढ़ा कर्फ्यू
वहीं ईद की रात सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी इलाके में रोड रेज की एक घटना में दो समूहों के हाथापाई हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरती और झगड़ा खत्म कराया.
बता दें इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक यात्रा निकाले जाने के बाद हिंसक झड़प हुई थी. घटना के कुछ दिनों के बाद प्रशासन ने जहांगीरपुरी इलाके में गैरकानूनी कब्जे पर बुलडोजर चलाया था.