Delhi Weather : पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान गिरकर 12 डिग्री तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है.
इसके साथ ही दिल्ली में 11 साल का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. आनेवाले दिनों में ठंड से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी से हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है जिसके बाद तापमान में सुधार हो सकता है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं. ये वीडियो लोधी रोड शेल्टर होम का है जहां लोग रह रहे हैं.
इससे पहले दिल्ली का अधिकतम तापमान सात जनवरी 2013 को 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.