Delhi Weather: दिल्ली में लगातार ठंड और शीतलहर ने कहर बरपाया हुआ है. लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है जिससे मंगलवार को भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई. कोहरे के चलते दिल्ली में 400 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं
सफदरगंज में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया जो अभी तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं साथ ही जगह जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. हालांकि सोमवार को धूप खिली और लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन मंगलवार को सुबह 3 बजे घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी स्तर गिरकर शून्य मीटर तक आ गया.
वहीं प्रदूषण ने भी दिल्ली का बुरा हाल कर रखा है. राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कड़कड़ाती ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत