Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में गर्मी (Heat) का पारा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD ) का अनुमान है कि इस सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
गुरुवार को तापमान में हल्की गिरावट आएगी. वहीं सुबह की शुरुआत आरामदायक रहेगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: General Election: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा
IMD के मुताबिक, गुरुवार को घने बादल छाए रहेंगे साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. एक से दो जगहों पर बूंदाबांदी का आंशका है. वहीं, 6 अप्रैल को भी तेज हवाएं चलेंगी लेकिन आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा 7 से 8 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा लेकिन तेज हवाएं चलाने की आंशका जताई गई है.
दिल्ली में बुधवार को सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.दिल्ली में दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 24 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
इस साल भी अब तक भीषण गर्मी नहीं पड़ी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक हल्की बूंदा बांदी और तेज हवाओं की वजह से अप्रैल में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. इस साल भी मई से ही प्रचंड गर्मी के आसार हैं.