Weather News: दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) के तापमान (temperature) में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं हवा की क्वालिटी (poor air quality) भी खराब श्रेणी में बनी हुई है इससे दिल्लीवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.सोमवार की सुबह दिल्ली की इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रिकॉर्ड की गई थी. दिल्ली-NCR में पारा गिरने से लगातार लोगों को सुबह और शाम के समय तेज ठंड लग रही है. पहाड़ों (mountains) में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जम्मू कश्मीर,(Jammu Kashmir) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली के मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR के लोगों को आने वाले दिनों में शीतलहर का सामना करना पडेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा सर्द हवाएं भी चलेंगी. नवंबर के अंतिम हफ्ते और दिसंबर के शुरुआत में तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे है. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.