रविवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि यह इस सीजन में सबसे अधिक तापमान था. इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है.आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 41 और 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है.
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की भी संभावना है.वहीं जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर जैसे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
अगर बिहार की बात करें तो अगले 24 घंटों के अंदर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिससे बिहार के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है.
ये भी देखें: दिल्ली, यूपी समेत देशभर में कब बरसेंगे बादल ? जानें यहां