राजधानी दिल्ली में लोग धुंध के चलते परेशान हैं. यहां सुबह में धुंधले दिनों की वापसी हो चुकी है. गर्मी की भी शुरुआत हो चुकी है. तापमान बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है.
इसे देखते हुए दिल्ली में फिर से ग्रैप-2 लागू कर दिया गया है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. इस लिस्ट में दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई भी शामिल है.