Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सोमवार रात हुई बारिश के बाद मौसम में तरावट बनी हुई है. हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते अगले दो दिनों तक दिन का तापमान चार डिग्री तक कम होने की संभावना है.
बता दें मौसम में ये बदलाव एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के बाद हुआ है. इसके प्रभाव से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 26 जबकि न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है