Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में लगातार सांसों का संकट बना हुआ है. बीते करीब एक हफ्ते से दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में सामान्य से तीन गुना अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया. इस दौरान राजधानी में AQI 347 के पार चला गया. प्रदूषण की इस समस्या को देखते हुए दिल्ली में अन्य राज्यों से आने वाले बीएस4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उधर, दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी यह समस्या देखने को मिल रही है. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मंगलवार को AQI का स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसके साथ देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के कानपुर में भी AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी