मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) में अगले तीन दिन बारिश (Rain) की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ राहत की फुहारें पड़ सकती हैं जबकि पांच और छह जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सात जुलाई को भी दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. इस बीच राजधानी में चार से सात जुलाई तक तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है.
ये भी देखें । Maharashtra floor test: CM एकनाथ शिंदे की 'अग्निपरीक्षा', आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार
जहां मानसून की दस्तक के साथ दिल्लीवासियों को तपती गर्मी के टॉर्चर से राहत मिली वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बारिश के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से संतोषजनक के स्तर पर पहुंचा है.
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी बारिश का अनुमान जताया गया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. पटना में भी अगले कुछ दिनों तक बादल बरसेंगे. वहीं राजस्थान के ज्यादातर जिलों में भी गरज के साथ बारिश होगी.