Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
इसके साथ दिल्ली में फिर कड़ाके ठंड लौट सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी में बीते कु दिनों से सामान्य तापमान बना हुआ है. सुबह-शाम हल्की ठंडक के साथ दिन में धूप भी निकल रही है.
राजधानी में इस साल फरवरी में 2014 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक इस महीने अब-तक 32.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.
वहीं, राजधानी दिल्ली में अगले छह दिनों तक प्रदूषण से राहत जारी रहेगी. इस दौरान शहर में AQI मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहने की उम्मीद है.