राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश होने से एक बार फिर ठंडक का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री कम है. इस दौरान तेज हवाएं भी चली. आईएमडी के मुताबिक पूरे सप्ताह दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई. दिन के दौरान राजधानी में आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा. इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि बादल पश्चिम से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं और अगले कुछ घंटों में दिल्ली से होते हुए नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.