Delhi Weather: दिल्ली-NCR में शनिवार को अचानक बदला मौसम का मिजाज एक तरफ राहत लेकर आया तो दूसरी तरफ यात्रा कर रहे लोगों के लिए ये आफत बन गया. खराब मौसम के कारण दिल्ली IGI एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. इनमें से 9 उड़ानों को जयपुर, 8 को लखनऊ, 2 को चंडीगढ़ और 1-1 को वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक जिन उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है उनमें Indigo की 9, Air India की 8 और Vistara की 3 उड़ानें शामिल हैं.
अगले दो दिनों में बदलेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान मौजूदा 39 डिग्री सेल्सियस से गिरकर लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया, अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को बताया. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 18 और 19 अप्रैल तक महसूस किया जाएगा, इसलिए तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा.
दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट
शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी देखने को मिली है. बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा दिल्ली का तापमान नीचे आ गया. इस दौरान लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत भी मिल गई है. मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा को लेकर दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का कहना हैकि रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों मेंबारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: 5 साल की बच्ची से 'गंदी' हरकत, खिलौने का दिया लालच और...