Delhi Weather : दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कोहरे के कहरे के साथ सर्द हवाएं रोजाना चल रही है. घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनें भी लेट हो रही है.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को हल्का कोहरा रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya में उमड़ी राम भक्तों की भीड़, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम रहा.
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिलों में कई स्थानों पर बहुत घने कोहरे के साथ कोल्ड डे और शीत लहर जैसी स्थिति की संभावना जारी की है.
भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें मंगलवार सुबह एक से पांच घंटे की देरी से चलीं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था.
समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. आईएमडी ने कहा कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत थी.
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार जनवरी में दिल्ली में पांच सर्द दिन रहे और पांच दिन शीत लहर की स्थितियां बनी रहीं जो बीते 13 साल में सबसे ज्यादा हैं.