पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर दिल्ली में शुक्रवार को दिखाई देगा जहां बादल छाए रहेंगे और रात के समय हल्की बारिश होने की अनुमान जताया जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी में मध्यम स्तर की बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अनुमान है कि इस दिन 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी.
दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बात अगर AQI की करें तो दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बीते कुछ दिनों से सुधार है और फरवरी माह में प्रदूषण का स्तर पिछले नौ वर्षों में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया.
Haldwani Violence:: उत्तराखंड पुलिस ने 'मास्टरमाइंड' के बेटे को किया गिरफ्तार