दिल्ली में एक महिला पत्रकार (Woman journalist) से Uber Auto में छेड़छाड़ (molestation) की शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना 1 मार्च 2023 की है और ऑटो के ड्राइवर पर ही छेड़छाड़ का आरोप है. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission,) ने उबेर इंडिया (Uber India) और दिल्ली पुलिस को नोटिस (Notice) जारी किया है और 6 मार्च तक जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: वाराणसी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी, कहां से आया गुमनाम खत?
नोटिस के मुताबिक, महिला पत्रकार ने 1 मार्च को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित भारत नगर से उबेर एप पर जाकर ऑटो बुक किया था. था. जैसे ही वह ऑटो में बैठी तभी उबेर के ड्राइवर ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. महिला ने अपने फोन में उबर एप खोला और उसके सेफ्टी फीचर पर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उस दौरान वह भी काम नहीं कर रहा था.
महिला आयोग ने उबर इंडिया से पूछा है कि महिलाओं की सेफ्टी को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं, एप के सेफ्टी फीचर्स क्यों काम नहीं किये और आरोपी ड्राइवर की भर्ती से पहले पुलिस वेरिफिकेशन हुई थी या नहीं. साथ ही दिल्ली पुलिस से इस घटना के खिलाफ एक्शन रिपोर्ट मांगी है.