देश कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात पहले ही चिंताजनक बने हुए हैं अब इसी बीच छठ पर्व के पहले यमुना के पानी में सफ़ेद झाग आ जाने से जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. मंगलवार से छठ पूजा मनाने वाले व्रतियों के पूजा नियम शुरू हो गए हैं, और इसी के चलते कुछ श्रद्धालु ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कालिंदी कुञ्ज के घर पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे ये श्रद्धालु मजबूर हैं सफ़ेद झाग से प्रदूषित हुई यमुना में स्नान करने के लिए .
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर दो हफ्तों तक लगेगा लंबा जाम, देखें नई एडवाइजरी
एक और जहां दिल्ली सरकार ने छठ के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का दावा किया है वहीं दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार यमुना की सफाई करने में बुरी तरह असफल साबित हुई है और इसी कारण पूर्वांचल के लोगों को छठ का त्योहार मनाने में परेशानी हो रही है . यदि सरकार ने यमुना की सफाई के लिए काम किया होता, तो आज लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता .