DTC E-Bus Routes: दिल्ली की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses) दौड़ेंगी. हालांकि अभी पहली बस (First Electric bus in Delhi) ही उतरी है. यह ई-बस रूट नंबर E-44 पर चलेगी, जो डीटीसी के इंद्रप्रस्थ डीपो वाया ITO, AGCR, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, बारखंबा रोड, कनॉट प्लेस, जनपथ, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वी राज रोड, ऑरोबिंदो मार्ग, एम्स, रिंग रोड, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट, हाईकोर्ट और प्रगति मैदान होते हुए फिर इंद्रप्रस्थ डिपो पर लौट जाएगी.
जल्द ही ऐसी 300 और बसें सड़कों पर सरपट दौड़ने लगेंगी. सोमवार को दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में 2000 इलेक्ट्रिक बसें सरकार द्वारा खरीदी जाएंगी.
दिल्ली सीएम ने बताया कि जब पुरानी बसें सेवा से हटायी जाएंगी तो नयी इलेक्ट्रिक बसें बेडे़ में शामिल की जाएंगी. अप्रैल तक दिल्ली की सड़कों 300 ऐसी और बसें दौड़ते हुए देखी जा सकती हैं. ये पहली बार है जब दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत हुई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस ई-बस की क्या खासियत है और यह कैसे काम करेगी ?
और पढ़ें- Delhi: Ola, Uber, Swiggy, Zomato को इस्तेमाल करना होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल, जाने नियम