Ram Navami: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है. साथ ही NIA से मामले की जांच कराने की मांग की है. VHP ने इसके लिए कोलकाता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिसपर कोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें: World's smallest Woman Cast Vote: दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आमगे ने डाला वोट
बता दें कि मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में एक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान विस्फोट हो गया था जिसमें एक महिला घायल हो गयी थी. VHP ने के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा था कि, 'TMC के संरक्षण में हमले को अंजाम दिया गया. ये ‘आतंकवादी घटना’ थी जिसकी जांच NIA से होनी चाहिए.'
पूरे राज्य में प्रोटेस्ट करेगी VHP
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की कठोर निंदा करते हुए NIA से जांच कराने की मांग की है. इस हिंसा के खिलाफ विहिप राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन भी राज्य के राज्यपाल को सौंपेगा.
TMC पर गंभीर आरोप
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया है कि ये हमला TMC के संरक्षण में वहां के जिहादियों ने किया, जिसमें दर्जनों हिंदू घायल हुए और दसियों लोग अभी तक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं. हिंदू समाज की सुरक्षित और स्वाभिमान पूर्ण जीवन जीने को सुनिश्चित करने के लिए विहिप ने घटना के विरुद्ध राज्यव्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने का भी फैसला किया है.