Sandeshkhali Row: संदेशखाली में जारी हिंसा के बीच यहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाए की मांग उठ रही है. संदेशखाली हिंसा को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) की सदस्य अंजू बाला (Anju Bala) ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. अंजू बाला ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) कुछ भी बताना नहीं चाहतीं, महिलाओं पर अत्याचार की FIR दर्ज नहीं करतीं...देश उन्हें माफ नहीं करेगा. हम चाहते हैं कि संदेशखाली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि यहां लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं."
बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें उन्होंने पुलिस पर संदेशखाली में 'उपद्रवी तत्वों' के साथ मिले होने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali हिंसा पर राज्यपाल के गंभीर आरोप, बोले- 'पुलिस उपद्रवी तत्वों से मिली'