Deoghar ropeway accident: झारखंड (Jharkhand) के देवघर में हुए रोपवे हादसे में सोमवार को एयरलिफ्ट (Airlift) करने के दौरान एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गयी. रेस्क्यू (rescue operation) के दौरान हेलीकॉप्टर (Helicopter) में घुसने से पहले सेफ्टी बेल्ट खुल जाने से मौत हुई है. युवक की मौत के बाद शाम 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक देना पड़ा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. अब तक 38 लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन अब भी लगभग 10 लोग फंसे हुए हैं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है.
ट्रॉली में फंसे बाकी लोगों को सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है. 1500 फीट की ऊंचाई में ट्रॉली में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकालने के लिए भारतीय वायुसेना, ITBP, NDRF, झारखंड पुलिस बल और स्थानीय लोगों ने अभियान चलाया है. आज यानी मंगलवार सुबह मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन धीरे धीरे पहाड़ों का कोहरा हट गया.
यह भी पढ़ें: Deoghar Ropeway Accident: हवा में अटकी जिंदगियों को बचाने की जंग! रेस्क्यू में सेना को आ रहीं मुश्किलें
इस बीच त्रिकूट पर्वत पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. क्योंकि धीरे-धीरे वहां भीड़ काफी बढ़ रही है. आम लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो सकती है. दरअसल तकनीकी खराबी की वजह से रोपवे की ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं जिस वजह से यह हादसा हुआ. बता दें रविवार शाम 4 बजे से फंसे हुए इन लोगों तक भोजन-पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.