Deoghar Ropeway Accident: झारखंड (Jharkhand) के देवघर में हुए रोपवे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार शाम से ही चल रहा है. लेकिन अबतक 20 ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. सेना और NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
हेलीकॉप्टर (Helicopter) से रस्सी के सहारे जवान रोपवे ट्रॉली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रोपवे के तार के कारण हेलीकॉप्टर को परेशानी हो रही है. यह सभी लोग रविवार शाम 5 बजे से 1500 फीट की ऊंचाई पर झूलते हुई ट्रालियों में फंसे हैं.
रोपवे की ट्रालियों में फंसे लोगों के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. एक बच्ची को ऊंचे हवा में लटके ट्रॉली से रस्सी के सहारे नीचे लाया गया. ट्रॉली में फंसे लोगों तक बिस्किट और पानी के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. इसके साथ ही फंसे हुए लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Deoghar Ropeway accident: अबतक 32 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा शख्स
सोमवार सुबह सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सुबह करीब साढ़े 6 बजे वायु सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा. इसमें कमांडो भी मौजूद थे. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने से पहले हवाई सर्वे किया गया.
देवघर जिले के त्रिकुट पहाड़ पर भारत का सबसे ऊंचा रोपवे है. रोप वे की सतह से ऊंचाई लगभग 1500 फीट की है. रोपेवे पर्यटकों को चोटी के उंचाई पर ले जाता है.