'द एलिफैंट विस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर की डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी (Oscar in Documentary Category) का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके बाद से डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए हाथी रघु (Elephant Raghu) की एक झलक पाने के लिए तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) के पास बने थेप्पाकडु एलिफैंट कैंप में टूरिस्टों का तांता लगा है.
Naatu Naatu Song: दुनिया पर चढ़ा 'नाटू नाटू' का रंग... झूम उठे कोरियाई एंबेसी के लोग
ये कैंप डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली कार्तिकी गोंसाल्वेस के घर से महज आधे घंटे की दूरी पर है. यहां पहुंचकर एक टूरिस्ट ने कहा कि, यह बहुत अच्छा क्षण है... यहां आकर खुशी हो रही है. हाथी मेरा पसंदीदा जानवर है और यह तथ्य कि फिल्म ने ऑस्कर जीता है, मुझे प्रसन्न और उत्साहित करता है.