Cable cars collide in Jharkhand’s Deoghar: झारखंड के देवघर में हुए रोप-वे हादसे पर अब NDRF के साथ सेना (Army) की भी मदद ली जा रही है. सेना के हेलीकॉप्टर (Helicopter) फंसे हुए लोगों को निकालने की कवायद में लगे हैं. अभी भी 48 लोग फंसे हुए हैं. हादसे में फंसे लोग रात भर ट्रॉली (trolley cabin) की केबिन और पहाड़ पर अंधेरों में फंसे रहे. रात में ऊंचाई और अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) पूरा नहीं हो पाया था. जिसके बाद सोमवार यानी आज सुबह एक बार फिर से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
दरअसल रविवार को देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे की ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
रविवार को राम नवमी के अवसर पर झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर बड़ी संख्या में सैलानी जुटे थे और रोप-वे का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान रोप-वे के यूटीपी स्टेशन का रोलर अचानक टूट गया और उसकी वजह से एक ट्रॉली नीचे गिर गई. खबर है कि चार-पांच ट्रॉली आपस में टकरा गई.