भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) पर एक बड़ा बयान दिया है. देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan thakur) ने नागपुर में कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, हर सतानती को 5 से 6 बच्चे पैदा करने चाहिए. जनसंख्या (population)पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है. देवकीनंदन ने कहा कि 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है.
ये भी देखे:नीतीश के 'विपक्षी एकता' वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार- 'नहीं किया BJP से समझौता
सनातन बोर्ड के गठन की मांग
यही नहीं देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड (Sanatan Board)के गठन की मांग भी की है और कहा कि इस बोर्ड में धर्माचार्य ही होंगे. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब देवकीनंदन ठाकुर ने इस तरह का बयान दिया हो. वो लगातार हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra)और सनातन धर्म को लेकर बयान दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: 'तीर-धनुष' के विवाद पर शिवसेना की जंग के बीच बोले NCP चीफ, कहा- बीच में नहीं पड़ना..