DGCA ने विमानन कंपनी (aviation company) स्पाइसजेट पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसकी 50 प्रतिशत उड़ानों पर 8 हफ्तों के लिए रोक लगा दी है. और इन आठ हफ्तों तक विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) को विशेष निगरानी में रखा जाएगा. DGCA ने साफ कर दिया है कि अगर स्पाइसजेट भविष्य में 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानों का संचालन करना चाहती है. तो उसे यह साबित करना होगा कि उसके पास अतिरिक्त भार उठाने के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन मौजूद हैं.
इसे भी देखेंं: 5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज करने का तरीका, जानिए क्या होगा फायदा
18 दिनों में 8 बार विमानों में खराबी आई थी
बता दें स्पाइसजेट के विमानों में 18 दिनों के अंदर 8 बार तकनीकी खराबी (technical fault) आई थी. जिसके बाद DGCA ने एयरलाइन (airline) की स्पॉट चेकिंग की थी और उसे नोटिस भी भेजा था. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने नोटिस में कहा था कि घटनाओं से पता चलता है कि खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रखरखाव (inadequate maintenance) की वजह से सुरक्षा (Security) में गिरावट आई है. इस बात का ज़िक्र हाल ही में सरकार ने भी राज्यसभा में किया था. सरकार ने कहा था कि DGCA को कोई बड़ी खामी नज़र नहीं आई थी. लेकिन एयरलाइन के 10 विमानों को तभी इस्तेमाल करने को कहा था जब तकनीकी खराबी पूरी तरह ठीक हो जाए.