हरिद्वार (Haridwar) के जलालपुर में होने वाली ‘हिंदू महापंचायत’ पर रोक लगने के बाद धारा 144 लागू कर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. कार्यक्रम से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह कार्यक्रम 27 अप्रैल यानी बुधवार को होना था. बता दें कि डाडा जलालपुर (Jalalpur) गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रुड़की में निर्धारित ‘धर्म संसद’ (Dharm Sansad) में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा और चेतावनी दी कि अगर कोई भड़काऊ बयानबाजी होती है तो शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जायगा. फिलहाल प्रशासन ने डाडा जलालपुर (Dada Jalalpur) गांव और पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू की है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हरिद्वार में तीन दिवसीय 'धर्म संसद' हुई थी. जिसमें एक समुदाय के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण दिए थे, जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी.