Dhirendra Krishna Shastri Brother Arrested: देशभर में चर्चित हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया. शालिग्राम गर्ग पर एक दलित परिवार को देसी कट्टे की नोक पर धमकाने और उससे मारपीट करने का आरोप था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की थी.
मामले में जो जानकारी मिली थी, उसके मुताबिक गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज में एक बेटी की शादी हो रही थी. परिवार ने पहले बागेश्वर धाम सरकार के तत्वाधान में होने वाले सामूहिक विवाह में शादी के लिए आवेदन किया था लेकिन बाद में वह इससे अलग हो गया.
शादी की खबर जैसे ही गांव में फैली, रात 12 बजे शालिग्राम नशे की हालत में वहां पहुंचा और लोकगीत बंद कराने की बात पर खूब बखेड़ा किया.
ये भी देखें- Dhirendra Shastri: भाई पर केस दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री का आया रिएक्शन, कहा- जो करेगा सो भरेगा