Bageshwar Dham: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के खिलाफ एक शिकायत दायर की गई. अदालत में कहा गया कि शास्त्री ने खुद को कथित तौर पर हनुमान का अवतार (Avatar of Hanuman) बताकर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि धीरेंद्र ने 24 अप्रैल को राजस्थान में एक सभा में भगवान हनुमान का 'अवतार' होने का दावा किया था, जो हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं का अपमान था. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख तय की है.
वहीं बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, जो खुद बेहद धार्मिक माने जाते हैं, उन्होंने ने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का विरोध करने और उनके यहां आने पर पटना हवाई अड्डे पर ही उनका घेराव करने का संकल्प लिया है.
मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल जो भगवान हनुमान को समर्पित है, उनके प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप में कई जगहों पर FIR दर्ज की गई है.