बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra shastri) के अंधविश्वास फैलाने के आरोपों के बीच अब नेता बाबा के समर्थन में आ गए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) उनपर लगे आरोपों को गलत बताया है. विजयवर्गीय ने कहा कि कोई दरगाह के चमत्कार पर सवाल क्यों नहीं उठाता? उन्होने कहा कि खुद बाबा भी अपनी सफाई में कह चुके हैं कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं भगवान हूं. मैं अंध विश्वास नहीं फैला रहा हूं.
Dhirendra Shastri को नेता प्रतिपक्ष ने दी चुनौती ,चमत्कारी शक्तियां हैं तो साबित करके दिखाएं
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है. उन्होंने कहा है कि यह मेरा चमत्कार नहीं, यह मेरे ईष्ट का चमत्कार है, मुझे हनुमानजी और संन्यासी बाबा पर विश्वास है. सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है. मैं तो कुछ भी नहीं, मैं तो उनका छोटा सा साधक हूं. इसलिए उनपर इस तरह के आरोप लगाना मिथ्या है. सनातन धर्म में उनके जैसे बहुत सारे लोग हैं.