Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई (Brother Shaligram Garg) शालीग्राम गर्ग पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'अभी-अभी सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम जी का विषय हमारे संज्ञान में आया है. देखो हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें. इस देश में संविधान है. जो करेगा सो भरेगा'
Neha Singh Rathore : 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस, पूछे 7 सवाल
आपको बता दें कि पुलिस ने एक वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शालिग्राम गर्ग के हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद महाराज धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.